जबलपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकौशल महाविद्यालय, जबलपुर द्वारा "खेलो इंडिया" योजना के अंतर्गत भारत में प्रस्तावित ओलंपिक 2036 की मेजबानी की तैयारी के रूप में 6 जुलाई 2025 (रविवार) को एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि भीषण वर्षा के बावजूद विद्यार्थियों में जोश और उत्साह की कोई कमी नहीं दिखी। लगभग 60 विद्यार्थियों ने इस दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया और खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया।
मैराथन दौड़ का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर से हुआ, जिसमें विभिन्न संकायों के छात्रों ने भाग लेकर अपने स्वास्थ्य, अनुशासन और खेल के प्रति लगाव को दर्शाया।
इस अवसर पर डॉ. ज्योति जुनगरे एवं श्री सुरेश रजक विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। दौड़ के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि "भारत में ओलंपिक 2036 की मेजबानी के प्रस्ताव के तहत युवाओं को खेलों में भागीदारी के लिए तैयार करना हमारी प्राथमिकता है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।"

